Advertisement
बाराबंकी

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

रिपोर्ट:-मो0 शमीम
बाराबंकी 08.12.2021आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अवसर पर नियुक्त जोनल/सेक्टर आफिसर एवं जोनल/सेक्टर पुलिस ऑफिसर हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑडिटोरियम राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने बताया गया कि जोनल/सेक्टर आफिसर को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। जोनल एवं सेक्टर आफिसर के रूप में आपके कर्तव्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सभी सेक्टर अधिकारी समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं तथा निर्वाचन प्रबंधन हेतु उत्तरदायी रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा अपील की गयी कि मतदान के क्षेत्र में लगने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज प्रत्येक दशा में लगवा ले। उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर आफिसर उपलब्ध कराये गये रूट चार्ट के अनुसार मतदेय स्थलों का भ्रमण करेंगे। सेक्टर आफिसर एवं पुलिस ऑफिसर द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण करते समय आयोग के मान अनुरूप निर्धारित प्रारूपों पर सूचना तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी रहेगी कि मतदान केन्द्र पर साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि भौतिक सत्यापन कर ले।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा बताया गया कि निर्वाचन के जोनल व सेक्टर ऑफिसर की महती भूमिका है इसलिए सौंपे गए दायित्वों का सजगता व सतर्कता पूर्वक निर्वहन करें। प्रत्येक मतदाता बिना भय, संत्रास के निर्विघ्न शांतिपूर्ण तरीके से अपना मतदान कर सके, इस हेतु भी जोनल व सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।
अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद बाराबंकी में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का दायित्व जोनल आफिसर एवं सेक्टर आफिसर का है। उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर अफसरों को निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का भी गहनता से जायजा ले, निर्धारित प्रारूप पर उसकी सूचना अंकित करते हुए उपलब्ध कराये। उन्होने इस कार्य में तैनात सभी अधिकारियों को समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिये। उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 1707 मतदान केन्द्र एवं 2829 बूथ बनाए गए हैं। वही जिले भर में 20, जोनल एवं 189 सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए है। निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मतदेय स्थलों का निरीक्षण, निष्पक्ष मतदान में सम्भावित व्यवधान का निराकरण तथा मतदान उपरान्त सुरक्षित अभिरक्षा में मतदान टोलियों को वापस संग्रह केन्द्र तक लाने के उत्तरदायित्व का निर्वहन जोनल/सेक्टर आफिसर द्वारा किया जायेगा।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदेय स्थल में अन्दर जाकर यह देख ले कि उपलब्ध स्थान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर सभी मतदान अभिकर्ताओ के बैठने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उन्होंने बताया कि यदि मतदेय स्थल के अन्दर सभी अभिकर्ताओ के बैठने का पर्याप्त स्थान नही है तो उनके बैठने या मतदान टोली को बाहर बैठने आदि की वैकल्पिक व्यवस्था का उल्लेख करें। कोई ऐसा मतदेय स्थल तो नहीं है जहां रैम्प बनाये जाने की आवश्यकता हो इस हेतु समय से आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिये जाये।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!