थाना सतरिख पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 150 ग्राम मारफीन व चोरी के 09 अदद पीतल के घण्टे तथा 09 अदद लोहे की जंजीर बरामद

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक-02.01.2022 को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा थाना सतरिख पर पंजीकृत मु0अ0सं0 01/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीन उर्फ आकाश मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी दिनायतनगर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को सर्वोदय शिक्षा मन्दिर तिहड्डा ग्राम खाले का पुरवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 150 ग्राम मारफीन व उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित 09 अदद पीतल के घण्टे तथा 09 अदद लोहे की जंजीर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 02/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त द्वारा दिनांक 01.01.2022 को थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत परीमाता मन्दिर ग्राम शेखपुर से उपरोक्त घण्टे व जंजीर को चोरी किया गया था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
प्रवीन उर्फ आकाश मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी दिनायतनगर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
1. 150 ग्राम मारफीन
2. चोरी के 09 अदद पीतल के घण्टे
3. चोरी की 09 अदद लोहे की जंजीर
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक सतरिख श्री लालचन्द सरोज जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री नन्द हौसिला यादव थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
3. का0 संतोष कुमार, का0 नवनीत कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
4. का0 अमित कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।