Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

पेड़ है तो हमारा जीवन है – सतेंद्र पांडेय

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

कोटवा सड़क बाराबंकी।ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अहमदपुर चौकी प्रभारी सतेंद्र पाण्डेय ने निम्बहा स्थित पंचवटी बाबा आश्रम पर अमरूद व आँवले के पौधों को रोपित किया।ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना के तहसील प्रभारी आशीष सिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में
चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार पाण्डेय ने आँवले व अमरूद के पेड़ को रोपित किया।
श्री पांडेय ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है , बिना पेड़ हमारा जीवन असंभव है। पेड़ हमारे मित्र होते है जिस प्रकार कोई मित्र हमारे सुख-दुख में शामिल होता है उसी प्रकार ये पेड़ भी हमारे जीवन से जुड़े हुए है। पेड़ की एक लकड़ी का संबंध जीवन के पालने से शुरू होती है और ये हमारे साथ मृत्यु की शैय्या तक साथ निभाती है।
इससे पूर्व भी श्री पाण्डेय ग्रीन गैंग के साथ चौकी परिसर पर वृक्षारोपण कर चुके है।
वृक्षारोपण के दौरान जिला महामंत्री भाजयुमो अनुज वर्मा,दीवान रामबरन शर्मा, कांस्टेबल आजाद गुप्ता बाबा साहेब दास,पत्रकार जितेंद्र कुमार,करन कुमार, अमित कुमार,रामगोपाल,डॉक्टर सुरेंद्र पर्यावरण सैनिक शिवा वर्मा,अभय,ओमप्रकाश,व प्रताप बहादुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!