Advertisement
मैनपुरी

कोरोना जागरूकता बाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया डीएम व एसपी

रिपोर्ट हिमांशु यादव मैनपुरी

जनपद मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने परिवहन विभाग द्वारा नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की जागरूकता हेतु तैयार किए गए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि प्रचार वाहन के माध्यम से खासतौर पर शहरी क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता का संदेश दिया जाए, लोगों को बताया जाए कि इस विश्वव्यापी महामारी का इलाज सिर्फ सामाजिक दूरी और घरों में रहना ही है इसलिए आप सब अपने घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें, किसी भी दशा में अपने घरों से न निकले, सरकार ने जिन क्षेत्रों में छूट दी है, वहां जाने पर भी सामाजिक दूरी का पालन करें, स्वयं स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रखने में योगदान दें।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम ने बताया कि कोविड-19, सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता करने के लिए तैयार वाहन में जन-जागरूकता हेतु पम्पलेट उपलब्ध हैं, प्रचार वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा लॉकडाउन के सम्बन्ध में दिया गया संदेश भी प्रसारित होगा साथ ही लोगो से घरों में रहने की अपील भी की जायेगी। उन्होने बताया कि उनके द्वारा 100 सफाईकर्मियों को पीपीई किट, ग्लब्स, कैप, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराये जायेंगे इसके अतिरिक्त 50 चिकित्सकों को भी पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होने बताया कि जो भी व्यक्ति प्रचार वाहन से मास्क लेना चाहेगा उसे निःशुल्क मास्क भी उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नगेन्द्र शर्मा, अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत, क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार राय आदि उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!