Advertisement
मैनपुरी

बेबी ड्रीम किड्स अकेडमी की छात्रा गौरी यादव का नबोदय मे हुआ चयन।

रिपोर्ट हिमांशु यादव मैनपुरी

जनपद मैनपुरी भोगाव के नगर स्तिथि बेबी ड्रीम किड्स अकेडमी की छात्रा, गौरी यादव का जबाहर नबोदय विद्यालय मे चयन हो गया है।
विद्यालय प्रबन्धक श्री वीरेंद्र शर्मा ने बताया की गौरी शुरू से मेधावी रही है बह हमेसा से क्लास मे प्रथम श्रेणी पर रही है, उसका रुझान अन्य बच्चो से पढाई की तरफ ज्यादा रहता था।
उन्होंने साथ ही बताया की उसकी इस कामयावी मे सबसे बड़ा हाथ उनके बाबा रिटायर्ड शिक्षक श्री महिपाल यादव जी का है। उन्होंने इस बच्ची को शुरू से ही तीव्र ज्ञान की और आकर्षित किया। उनका सपना था की उनकी नातिन मेधावी बनकर गाँव मे उनका नाम सबसे उचा करे आज उस बच्ची की मेहनत ने वास्तव मे उनके सपने का सम्मान रखा। इनकी माँ भी एक कुशल मा बनकर इनके साथ मेहनत करती रही।
सुबह 5 बजे गौरी ग्राम मौजेपुर से भोगाव पड़ने आती थी। तब तक सुवह मा जल्दी उठकर उसके खाना बनाकर रख देती थी। और हमेसा उसका ध्यान रखती थी। इस अबसर पर विधालय निदेशक अर्पित शर्मा सचिव शिवम शर्मा प्रधानाचार्य शान बारिश एवं समस्त स्टाफ ने उन्हे बधाई दी।
उनके परिवार बालों ने सभी विद्यालय परिबार को उसकी इस कामयाबी के लिए शुक्रिया कहा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!