google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

मातृपितृ सदन वृद्धाश्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमती आरती द्विवेदी नें समाजसेवी श्रीमती गुरबचन कौर के साथ वृद्धजनों में भोजन के पैकेटो का किया वितरण

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। सफेदाबाद स्थित मातृपितृ सदन वृद्धाश्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज सीनियर डिविजन श्रीमती आरती द्विवेदी नें समाजसेवी श्रीमती गुरबचन कौर के साथ वृद्धजनों में भोजन के पैकेटो का वितरण किया। सचिव श्रीमती द्विवेदी नें कि समाज परिवार में बुजुर्ग वटवृक्ष का रूप होता है। उनके आदर्श संस्कारों का युवा पीढ़ी को जीवन में अनुसरण करना चाहिए। बुजुर्गों का मान-सम्मान हमारी सुसभ्य संस्कृति स्वस्थ्य मानसिकता का परिचायक है। बदलते परिवेश में नई पीढ़ी को बुजुर्गों के अनुभव सीख से प्रेरणा मिलती है। समाजसेवी श्रीमती कौर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की पूँजी हैं। देश व समाज के विकास में वरिष्ठ नागरिकों की अहम भूमिका है। इस अवसर पर एड़वोकेट भूपिन्दर पाल सिंह, विभव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button