Advertisement
बहराइच

34 ग्राम स्मैक (कीमती करीब 18 लाख रुपये) के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट-समित अवस्थी
बहराइच- पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच वृंदा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 रूदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 09.01.2024 को समय 23.40 बजे अभियुक्त जुबेर पुत्र गुज्जन निवासी घसियारन मोहल्ला कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच उम्र 25 वर्ष को 34 ग्राम स्मैक के साथ सीमान्त डिग्री कालेज के पास सीमा स्तम्भ संख्या 651/11 से करीब 130 मीटर भारतीय क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच पर मु0अ0सं0 018/2024 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त जुबेर उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।

अभियुक का नाम पता-
जुबेर पुत्र गुज्जन निवासी घसियारन मोहल्ला कस्बा रुपईडीहा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच उम्र 25 वर्ष
बरामदगी-
34 ग्राम स्मैक

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का नाम
पुलिस टीम का विवरण-
01. व0उ0नि0 रूदल बहादुर सिंह
02. का0 धीरज कुमार
03. का0 रामवीर चौहान
थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच

SSB टीम का विवरण-
01. ASI एल0 लोकेन्द्रो
02. का0 एस. मुत्तु सेल्वा कुमार
03. का0 सुरेन्द्र कुमार
04. का0 थोराट प्रसान्त
05. का0 मनीष पाण्डेय
बी कम्पनी 42BN नानापारा बहराइच

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!