Advertisement
बहराइच

जनपद बहराइच के दरगाह थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र ने ताबड़ तोड़ अपराधियों की जड़ों को ध्वस्त करना कर दिया शुरू

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद बहराइच के दरगाह थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र ने ताबड़ तोड़ अपराधियों की जड़ों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है नेपाल बॉर्डर के रुपइ र्डीहा थाने में तैनाती के दौरान मधुप नाथ मिश्र ने कई बड़े अपराधियों व तस्करों के जड़ों को उखाड़ फेंका था जिसमें तस्कर मतीन अहमद मकरानी व ओम प्रकाश सोनी का नाम प्रमुख था मतीन के तार कई बड़े अधिकारियों के साथ साथ कुछ विपक्षी दलों के सफेद पोश नेताओं के साथ सीधे जुड़े थे मगर जैसे ही मधुप मिश्र की तैनाती रुपईडीहा थाने में हुई उसी दिन से इन तस्करों की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी अपनी तैनाती के कुछ महीनों के अंदर ही मधुप नाथ मिश्र ने मतीन को भारी मात्रा में तस्करी की
विदेशी काली मिर्च की खेप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था मतीन के साथ कुछ दिनों के अंदर ही उसके साथी ओम प्रकाश सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पुलिस ने इन दोनों बड़े तस्करों पर गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही भी की गई थी इन दोनों तस्करो ने तस्करी के काले कारोबार के आकूतधन अजिर्त कर लिया है रुपइ र्डीहा बॉर्डर से लेकर और बहराइच से लेकर लखनऊ तक ये दोनों तस्कर आलीशान महलों के मालिक है लेकिन बॉर्डर जब मधुप नाथ मिश्र ने मतीन की गिरफ्तारी कर उसे चहर दिवारी की काल कोठरी में भेजा उसी दिन से यहां के मंझोले तस्करों में हड़कंप मच गया था मंझोले तस्कर रुपइ र्डीहा छोड़कर नेपाल में शरणागत हो गये थे बॉर्डर पर बच्चे-बच्चे की जुबां पर मधुप का नाम गूँज रहा था अब मधुप के नाम का डंका जिले के दरगाह थाने में बज रहा है विगत कुछ महीने के अंदर इस दिलेर इंस्पेक्टर ने करीब एक किलो से अधिक की स्मैक बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है आज फिर मधुप नाथ मिश्र ने सर्विलांस टीम व एसओजी टीम की मदद से आधा किलो यानी 500 ग्राम स्मैक की बड़ी खेप के साथ चार शातिर तस्करों को धर दबोचा ये तस्कर स्मैक की खेप रुपईडीहा होते नेपाल ले जाने की फिराक गिरफ्त में थे मगर इन चारों तस्करों को नेपाल पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार मोहम्मद जुनेद पुत्र नसरूदीन निवासी चौकड़ी अली पुत्र अशफाक निवासी बाराबंकी, नौशाद पुत्र इरशाद निवासी मोतीपुर व शाहिद अली पुत्र ढोडे निवासी नानपारा शातिर तस्कर है ये लोग बड़े लंबे समय से मादक पदार्थों को ले नेपाल भेजते थे पुलिस काफी लंबे समय से पुलिस इन चारों तस्करो की तलाश में लगी हुई थी लेकिन आज पुलिस ने इन चारों तस्करों को पांच करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!