
सोशल मीडिया पर असलहा के साथ युवक के वायरल फोटो के आधार पर कार्यवाही करते हुए युवक को अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।
रिपोर्ट-शिवा वर्मा (सम्पादक)
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ 0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भर्थना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर असलहा के साथ युवक के वायरल फोटो के आधार पर कार्यवाही करते हुए युवक को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण :
जनपद इटावा के एक युवक की सोशल मीडिया पर असलहा के साथ वायरल हो रही फोटो पर वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा बकेवर थाना पुलिस को उक्त युवक की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित गया था । जिसके सम्बन्ध थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही थी , इसी के क्रम में आज दिनाँक 08.05.2021 को थाना बकेवर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की सोशल मीडिया पर जिस युवक का असलहा के साथ फोटो वायरल हो रहा है वह युवक अपने अवैध असलाह के साथ एक शादी में शामिल होने लखना आने वाला है सूचना के आधा पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दे कर उक्त युवक को सिया गार्डन लखना के पास से 01 अधिया ( तमंचा ) व 2 जिंदा कारतूसो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा पुलिस टीम द्वारा बरामद अधिया का लाइसेंस माँगने पर वह लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा जिसे पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बकेवर पर मु 0 अ 0 स 0 196/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त :
( 1 ) दीपक यादव पुत्र अभिलाख सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फूटाताल थाना चकरनगर इटावा
बरामदगी :
( 1 ) 01 अदद अधिया ( तमंचा ) 315 बोर
( 2 ) 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम : –
निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी थाना बकेवर ,
उ 0 नि 0 चिन्तन कौशिक ,
का 0 रमन ,
का 0 पर्वेद्र ,
का 0 अरविंद
का 0 ललित
का 0 कुलदीप