Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

सिद्धौर मंडल में स्नातक एम एल सी चुनाव को लेकर मतदाता सम्मेलन हुआ सम्पन्न

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।आज दिनांक 28/11/2020 को सिद्धौर मंडल में स्नातक एम एल सी चुनाव को लेकर मतदाता सम्मेलन आर एल बी कालेज सिद्धौर में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्यतिथि श्री विनोद सिंह जी क्षेत्रीय मंत्री ,हरगोविंद सिंह जी एवं मंडल प्रभारी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी ने सभी मतदाताओं से चर्चा किया और ई अवनीश कुमार सिंह पटेल जी को मतदान करने की अपील की वही पर श्री विनोद सिंह जी ने सभी टोली प्रमुखों से व विधान सभा संयोजक व बुंथो के प्रमुख से प्रत्येक गांव के वोटरों से मिलकर मतदान करवाने के दिशा निर्देश दिया इस अवसर पर जिले के बड़े नेता श्री शिवहर्ष सिंह जी जिले के महामंत्री भुल्लन वर्मा जी एवं भगवंत रावत जी सीतासरन वर्मा जी अम्बरीष रावत इंद्र कुमार द्विवेदी
प्रवीण सिंह जी दिनेश सिंह जी सशांक चौरसिया जी के साथ मंडल के पदाधिकारी गण व मतदाता बन्धु उपस्थित रहे

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!