Advertisement
बाराबंकी

थाना सुबेहा पुलिस द्वारा कूटरचित अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने वाले 01 फर्जी शिक्षक को किया गया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।थाना सुबेहा पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ द्वारा फर्जी शिक्षक सुरेन्द्रनाथ पुत्र मुनेश्वर प्रसाद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गुलामाबाद के विरूद्ध कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी सेवा प्राप्त करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना सुबेहा में मु 0 अ 0 सं0-153 / 2020 धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम सुरेन्द्रनाथ पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी सेवा प्राप्त करने वाले प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुबेहा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 31.05.2021 को थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एवं मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से अभियुक्त रामराज विश्वकर्मा पुत्र स्व 0 भीखा ( कथित नाम- सुरेन्द्र नाथ पुत्र मुनेश्वर प्रसाद ) निवासी ग्राम बेलसड थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती , हाल पता- मुडघाट , नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद बस्ती को कस्बा मुडघाट , जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 1- अभियुक्त रामराज विश्वकर्मा पुत्र स्व 0 भीखा ( कथित नाम- सुरेन्द्र नाथ पुत्र मुनेश्वर प्रसाद ) । निवासी ग्राम बेलसड थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती । हाल पता- मुडघाट , नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद बस्ती । पुलिस टीम 1. थानाध्यक्ष सुबेहा श्री संतोष कुमार जनपद बाराबंकी । 2. व 0 उ 0 नि 0 श्री चन्द्रकान्त सिंह थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी । 3. का 0 जुबेर अहमद , सर्विलान्स सेल जनपद बाराबंकी । 4. हे 0 का 0 रामू यादव , का 0 राजन यादव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी । 5. का 0 अंकित बाबू थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!