Advertisement
उन्नाव

हत्या के प्रयास में वांछित कुल 29,000 / – रु 0 के तीन इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद उन्नाव पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के | क्रम में एसओजी / सर्विलांस एवं थाना बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनकी गिरफ्तारी हेतु कुल 29,000 / – रू 0 का पुरुष्कार घोषित था । संक्षिप्त विवरण- प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना बिहार मय हमराह फोर्स एवं एसओजी / सर्वलांस प्रभारी उ 0 नि 0 गौरव कुमार मय हमराह टीम द्वारा दिनांक 31/05/2021 को मु 0 अ 0 सं 0 114/2021 धारा | 143/147/148/149/307/308/323/325/504/506/427 भा 0 द 0 वि 0 में नामित वांछित इनामिया अभियुक्तगण | 1.नीरज यादव पुत्र रामबहादुर ( पुरस्कार 12000 रुपये ) 2.कृष्णपाल उर्फ के 0 पी 0 पुत्र लालताप्रसाद निवासीगण | ग्राम पितुआखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव ( पुस्कार 12000 रुपये ) 3.बहादुर यादव उर्फ पहाड़ी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सीपतपुर थाना बीघापुर जनपद उन्नाव हालपता पितुआखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव को | कोठरिया कूँआ जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया । वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को समक्ष मा 0 न्यायालय सदर उन्नाव भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.नीरज यादव पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम पितुआखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव ( पुरस्कार 12000 रुपये ) 2.कृष्णपाल उर्फ के 0 पी 0 पुत्र लालताप्रसाद निवासी ग्राम पितुआखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव ( पुरस्कार | 12000 रुपये ) | 3.बहादुर यादव उर्फ पहाड़ी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सीपतपुर थाना बीघापुर जनपद उन्नाव हालपता | पितुआखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव ( पुरस्कार 5000 रुपये ) गिरफ्तार करने वाली टीम एसओजी / सर्विलांस टीम | 1.प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना बिहार 1.प्रभारी SOG उ 0 नि 0 गौरव कुमार | 2.उ 0 नि 0 योगेन्द्र प्रताप सिंह थाना बिहार 2.हे 0 का 0 खैरूल बसर | 3.उ 0 नि 0 राजीव कुमार थाना बिहार 3.हे 0 का 0 रोहित शर्मा 4.कां 0 प्रवीण थाना बिहार 4.हे 0 का 0 समीम खाँ 5.का 0 प्रिन्स शर्मा थाना बिहार 5.हे 0 का 0 अब्दुल जब्बार 6.कां 0 गौरव कटियार थाना बिहार 6. का 0 चालक अमर सिंह 7. का 0 रवित कुमार 8. हे 0 का 0 चालक राममूर्ति तिवारी

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!