Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

ग्राम पंचायत ऊटवा में चल रही रामलीला के बाद विसाल भंडारे का किया गया आयोजन

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।

ग्राम पंचायत ऊटवा में चल रही रामलीला के बाद विसाल भंडारे का किया गया आयोजन
महतिया बुआ के दरबार में यह वही स्थान है जो ग्राम पंचायत ऊटवा में श्रद्धा और विश्वास का फल देता है यहां पर दूरदराज से भक्तगण आते हैं और माता रानी के दरबार में माथा टेकते हैं प्रसाद चुनरी घंटा आज चढ़ा के अपने मनोकामना करते हैं और मां के दरबार से आज तक लगभग सभी को मनसा शुरू फल मिला है आपको बताते चलें यहां के निवासी बेचूलाल का कहना है कि करीब 300 वर्ष पहले से हम लोग यहां पर सुन रहे हैं कि जो इस दरबार में आया खाली हाथ नहीं गए वहीं लल्लू रावत जिनके अगुवाई में भंडारे का आयोजन किया गया की माताजी की दया दृष्टि हम लोगों के ऊपर है हम लोग कई वर्षों से इसी भात रामलीला और भंडारे का आयोजन करते हैं माता जी हम लोगों की मनोकामना पूरी करते हैं इस विशाल भंडारे में लगभग तीन हजार लोग प्रसाद पाते हैं

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!