Advertisement
बाराबंकी

कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्राम वासियों को शिक्षा के महत्व को समझाया गया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्ति को बेहतर इंसान बनाना है। स्वयं के द्वारा स्वयं के ऊपर लागू किया गया शासन ही आत्म-अनुशासन है।
यह विचार विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम हूँसेपुर में मिलान फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगोष्ठी शिक्षा का महत्व में मुख्य अतिथि रजत बहादुर वर्मा कोऑर्डिनेटर आँखें फाउंडेशन ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना ने व्यक्त किये।
कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्राम वासियों को शिक्षा के महत्व को समझाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक गर्ल आइकॉन सुलोचना यादव ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं लेखनी तथा नुक्कड़ नाटक की टीम को वाटर बॉटल भेट किया।
कार्यक्रम में शिवम, आजाद सिंह, आँचल अंजली, सोनिका रावत अनामिका दीपाली यादव चांदनी सुभाँसी आदि जन मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!