Advertisement
बाराबंकी

केयर इण्डिया अंतरराष्ट्रीय एनजीओ द्वारा वैक्सीनेशन कार्य हेतु 10 मोबाइल वैन को जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह द्वारा मुख्य विकास चिकित्साधिकारी डाॅ0रामजी वर्मा की सहभागिता में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।केयर इण्डिया अंतरराष्ट्रीय एनजीओ द्वारा वैक्सीनेशन कार्य हेतु 10 मोबाइल वैन को जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह द्वारा मुख्य विकास चिकित्साधिकारी डाॅ0रामजी वर्मा की सहभागिता में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
केयर इंडिया संस्था जो कि कोविड-19 टीकाकरण में बाराबंकी जनपद में सहयोग कर रही हैं के द्वारा बाराबंकी के अंदर 6 ब्लॉकों का चयन किया गया है इसमें उनके द्वारा कॉविड टीकाकरण हेतु वेरीफायर और वैक्सीनेटर टोटल 6 ब्लॉक में 60 कर्मचारी और अवेयरनेस हेतु 10 मोबाइल गाड़ियां उपलब्ध कराई गई है जो कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग करेंगी, निम्नलिखित 6 ब्लॉकों में केयर इंडिया की टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा फतेहपुर, मसौली, बाराबंकी, अर्बन, हरक, सिद्धौर एवं आर एस घाट चयनित है।
इस अवसर पर डाॅ0केएनएम त्रिपाठी, डाॅ0विनोद दोहरे, डाॅ0राजीव सिंह, डाॅ0संजय बाबू, डाॅ0डी0के श्रीवास्तव तथा केयर इण्डिया के रवि लाल दास एवं एमजेड खान कंसलटेंट भी उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!