google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी
Trending

उत्तर प्रदेश विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की द्वितीय उप समिति ने कार्यशील समस्त निगमों के जनपदीय अधिकारियों के साथ की बैठक, परियोजनाओं की गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढ़ग से सुनिश्ति करने के दिए निर्देश।

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की द्वितीय उप समिति ने जिलाधिकारी के कार्यो की, की सराहना।

रिपोर्ट आकांक्षा वर्मा।

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की द्वितीय उप समिति के प्रथम अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद में उपसमिति की सभापति श्रीमती सरिता भदोरिया, सदस्य डा0अवधेश सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में कार्यशील समस्त निगमों के जनपदीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 निर्माण इकाई-14 लखनऊ की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उक्त समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जो सत्यापन टीम बनायी जाती है

IMG 20240807 WA0012

विज्ञापन

उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए, जिससे निर्माण कार्यो को ससमय पूर्ण कराना और उसकी गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके। समिति को बताया गया कि यूपीपीसीएल के द्वारा जनपद में कुल 29 कार्य कराए जा रहे है, जिसमें 11 परियोजनाएं पूर्ण ली गयी है और शेष परियोजनाएं निर्माणाधीन है। समिति ने पूर्ण परियोजनाओं को सम्बन्धित विभागों को नियमानुसार हैण्डओवर करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा गया कि शेष निर्माणाधीन परियोजनाओं को ससमय पूर्ण कर लिया जाए।

विज्ञापन 2

IMG 20240807 WA0011

विज्ञापन 3

समिति ने दो परियोजनाएं, तहसील नवाबगंज के खसपरिया स्थित मत्थेश्वर महादेव मंदिर के पर्यटन विकास कार्य और हैदरगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पूरेदेवीदास में समर्थ देवीदास साहेब मन्दिर का सौन्दर्यीकरण के कार्य की जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। सहायक अभियन्ता यूपीपीसीएल ने समिति को जिला चिकित्सालय बाराबंकी में अग्निशमन व्यवस्था के कार्य को इस माह पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में समिति द्वारा अवगत कराया गया कि क्रय केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती है जिसके लिए उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को नियमित रूप से क्रय केन्द्रों को निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की समीक्षा की गयी। अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 849 पेयजल परियोजनाएं है। समिति ने समस्त पेयजल परियोजनाओं को पूर्ण करने के साथ ही नियमित जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।

विज्ञापन 4

IMG 20240807 WA0008
बैठक में विद्युत विभाग के अन्तर्गत रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन तथा विद्युत बिल से सम्बन्धित जन समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा की गयी। माननीय सभापति, उप समिति ने कहा कि किसानों के लिए विद्युत आपूर्ति अति आवश्यक है। शासन द्वारा निर्धारित समयावधि के अनुरूप ही विद्युत आपूर्ति की जाए। जहां पर भी जर्जर तार, खराब ट्रांसफार्मर के बदलने की आवश्यकता हो, उसको तत्काल करा लिया जाए,

विज्ञापन 5

IMG 20240807 WA0011 1

जिससे आमजनमानस को विद्युत से सम्बन्धित समस्या का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि जहां पर ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो रहे है, उसकी क्षमता वृद्धि करा दी जाए। जहां पर भी बड़े स्तर पर विद्युत चोरी की जा रही है उसको चिन्हित करके सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाए। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग ब्लाक व तहसीलों पर नियमित कैम्प लगाकर किसानों को योजनाओं से आच्छादित करने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही इस योजना से कितने नए किसान जुड़ रहे है इसका भी नियमित अनुश्रवण किया जाए।

उपसमिति द्वारा कार्यशील निगमों द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं/परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया,

 

जिसके अन्तर्गत समिति द्वारा जनपद न्यायाधीश बाराबंकी के जजेज परिसर में भूमि पर माननीय न्यायिक अधिकारियों हेतु श्रेणी 5 के 12 नग आवास का निर्माण कार्य परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही समिति द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड बंकी के शुक्लाई गांव में बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। पंचायत सचिव श्री मनोज कुमार वर्मा, पानी टंकी पर कार्यरत आपरेटर श्री रामराज, ग्राम प्रधान श्री मनोज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारियों और ग्रामीणों से योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

IMG 20240807 WA0009

इसके अलावा शुक्लाई गांव के निवासी बंशी लाल के घर पहुॅचकर वहां पर लगी पानी की टोटी से पानी निकालकर देखा। ग्राम पंचायत सचिव श्री मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत शुक्लाई गांव में अब तक 665 कनेक्शन किए जा चुके है, जिन्हें नियमित समय पर जलापूर्ति की जाती है। इस पर समिति द्वारा संतुष्टि जताते हुए जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना भी की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button