हॉकी, फुटबाल, जूडो एवं क्रिकेट की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। 24 से 26 जनवरी, 2023 तक मनाए जा रहे यू०पी० दिवस के अवसर पर 25.01.2023 को के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम, जिला खेल कार्यालय, बाराबंकी में विभिन्न खेलों व हॉकी, फुटबाल, जूडो एवं क्रिकेट की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हॉकी प्रतियोगिता में लीग मैच कराया गया जिसका उद्घाटन श्री मजहर अजीज खाँ, सचिव हॉकी संघ बाराबंकी द्वारा किया गया जिसमे अजीमुददीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज की टीम विजेता रही। फुटबाल मैच का उदघाटन श्री नरेश चन्द्र यादव, क्रीड़ाधिकारी, बाराबंकी द्वारा किया गया जिसमें स्टेडियम के ट्रेनीज एवं कालिन्दी स्कूल के मध्य खल गया जिसमें स्टेडियम के ट्रेनीज की टीम 4-2 से विजय रही।
जूडो मैच का उदघाटन श्री नरेश चन्द्र यादव, क्रीड़ाधिकारी, बाराबंकी द्वारा किया गया जिसमें स्टेडियम के 36 ट्रेनीज द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें बालिका वर्ग में आकांक्षा सिंह प्रथम, रिया द्वितीय एवं प्राची तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम, निखिल कश्यप द्वितीय एवं चन्द्रशेखर व शुभम तृतीय स्थान पर रहें। क्रिकेट मैच का उदघाटन श्री नरेश चन्द्र यादव क्रीडाधिकारी, बाराबंकी द्वारा किया गया जिसमें स्टेडियम के ट्रेनीज रेड एवं लू के मध्य खेल गया जिसमें ब्लू टीम विजय रही।
उक्त प्रतियोगिता के मौके पर श्रीमती नीलम सिददीकी, श्री गौतम कुमार दास, जीवन रक्षक,
सुश्री श्रद्धा सोनकर, सुश्री हिना खान, श्री मयंक द्विवेदी श्री सुनील कुमार यादव मानदेय प्रशिक्षक एवं कार्यालय स्टाफ जिला खेल कार्यालय, बाराबंकी, सुश्री अपूर्वा, युवा कल्याण विभाग, श्री मजहर अजीज खाँ, सचिव, जिला हॉकी सधे सुश्री चंदा रानी उपस्थित रहें।