हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त 01 अदद नाजायज तमंचे के साथ गरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
रामपुर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराधियों के वरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं अपर पुलस अधीक्षक , रामपुर डा 0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्रा धकारी स्वार के नेतृत्व में आज दिनांक 31-05-2021 को थाना अजीमनगर , रामपुर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अकील को 01 अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ मेहंदीनगर शुमाली चौराहा से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी अभियक्त का नाम व पता – एचएस -6 / ए अकील पत्र रहीस निवासी ग्राम खंड्या थाना अजीमनगर , रामपर ।
बरामदगी : एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । हिस्ट्रीशीटर अभयुक्त अकील का आपराधिक इतिहास :
01- मु 0 अ 0 सं0-181 / 93 धारा 363,366 भाद व थाना अजीमनगर , रामपुर । 02- मु 0 अ 0 सं0-64 / 96 धारा 324 भाद व थाना अजीमनगर , रामपुर । 03- मु 0 अ 0 सं0-237 / 98 धारा 25 आर्स एक्ट थाना अजीमनगर , रामपुर । 04- मु 0 अ 0 सं0-258 / 98 धारा 324,323,504 भाद व थाना अजीमनगर , रामपुर । 05- मु 090 सं0-25 / 2001 धारा 302 भाद व थाना अजीमनगर , रामपुर । 06 – मु 0 अ 0 सं0-424 / 2002 धारा 5/25 आर्स एक्ट थाना अजीमनगर , रामपुर । 07- मु 0 अ 0 सं0-105 / 2004 धारा 3 गुंडा एक्ट थाना अजीमनगर , रामपुर । 08- मु 0 0 सं0-417 / 2005 धारा 110 जी एक्ट थाना अजीमनगर , रामपुर । 09 – मु 0 अ 0 सं0-213 / 2016 धारा ( 1 ) गुंडा एक्ट थाना अजीमनगर , रामपुर । 10- मु 0 अ 0 सं0-113 / 2017 धारा 25 आर्स एक्ट थाना अजीमनगर , रामपुर । 11- मु 0 अ 0 सं0-26 / 2017 धारा 3/10 गुंडा एक्ट थाना अजीमनगर , रामपुर । 12- मु 0 अ 0 सं0-132 / 2020 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना अजीमनगर , रामपुर ।
कार्यवाही : मु 0 अ 0 सं0-156 / 2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
01-30नि 0 साहब सिंह थाना अजीमनगर , रामपुर । 02 – का 0 1648 बसंत 03 – का 0 670 इब्राहिम 04 – का 0 1623 रामनिवास ।