Advertisement
रामपुर

25000-25000 रुपये के तीन इनामी अभियुक्तगण को थाना स्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार 

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक रामपुर श्री शगुन गौतम द्वारा जनपद में इनामी अभियुक्तों की , गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक , रामपुर डा 0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी स्वार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21-05-2021 को थाना स्वार , रामपुर पुलिस द्वारा खुशहालपुर तिराहे से 25000-25000 रूपये के इनामी 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ,
गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना स्वार , रामपुर पर , पंजीकृत मु 0 अ 0 सं0-517 / 2020 धारा 3 ( 1 ) गैंगेस्टर अधिनियम में दिनांक 09-11-2020 से लगातार फरार चल रहे थे ।
पुलिस अधीक्षक , रामपुर द्वारा तीनों अभियुक्तगण पर 25000-25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1- प्रेम सिंह पुत्र भिखारी निवासी ग्राम सुल्तानपुर पट्टी थाना स्वार , रामपुर । :
02- नौरतन पुत्र भिखारी निवासी ग्राम सुल्तानपुर पट्टी थाना स्वार , रामपुर ।
3- विजय कुमार पुत्र भिखारी निवासी ग्राम सुल्तानपुर पट्टी थाना स्वार , रामपुर ।
आपरधिक इतिहास

1-अभियुक्त प्रेम सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु 0 अ 0 सं0-12 / 20 धारा 379 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना स्वार , रामपुर ।
2- मु 0 अ 0 सं0-65 / 20 धारा
379 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना स्वार , रामपुर ।

03- मु 0 अ 0 सं0-225 / 20 धारा 379 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति । नुकसान निवारण अधिनियम थाना स्वार . रामपुर । अभियुक्त नौरतन उपरोक्त का

आपराधिक इतिहास
01- मु 0 अ 0 सं0-12 / 20 धारा 379 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना स्वार , रामपुर । 02- मु 0 अ 0 सं0-225 / 20 धारा 379 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति , नुकसान निवारण अधिनियम थाना स्वार , रामपुर । अभियुक्त विजय उपरोक्त का

विज्ञापन

आपराधिक इतिहास
1- मु 0 अ 0 सं0-12 / 20 धारा 379 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना स्वार , रामपुर ।
02- मु अ 0 सं0-65 / 20 धारा 379 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना स्वार , रामपुर । 3- मु 0 अ 0 सं0-225 / 20 धारा 379 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम व 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना स्वार , रामपुर । *गिरफ्तार करने वाली टीम
1 – श्री रूम सिंह बघेल प्रभारी निरीक्षक थाना स्वार , रामपुर ।
2 – का 0 विक्की देवोल
3 – का 0 हर्षित कोहली
4 – म 0 कां 0 अंशु
5 – म 0 का 0 1944 ज्योति वर्मा 160- चालकै रोनबुमार ,

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!