google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

हरे भरे पेड़ों पर वन माफिया चला रहे हैं आरा

बाराबंकी

वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत के चलते हरियाली पर आरा थमने का नाम नहीं ले रहा है जिले में लगातार जगह-जगह हरे पेड़ों को वन माफिया अपना निशाना बना रहे। जिससे प्रदूषण को बढ़ावा देने का काम इनके द्वारा किया जा रहा हैं।

थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट के गडरिया पुरवा में स्कूल के सामने नहर के पास एक बाग में लगे सात शीशम के पेड़ों सहित एक गूलर के पेड़ पर बेदर्दी से आरा वन माफियाओ द्वारा चलाया गया।
पुलिस विभाग और वन विभाग की भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का शिकार हरी-भरी बागे हो रहे हैं जहां सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्ष रोपित कराती है ताकि लोगों को ऑक्सीजन के साथ छाया मिल सके किंतु चंद रुपयों की खातिर वन विभाग और पुलिस लकड़ कट्टों से मिलकर हरे भरे पेड़ों पर आरा चलवाती रहती है।

विभाग की साठ गाठ का नतीजा

लोगों की माने तो वन विभाग और पुलिस से मिले बगैर लकड़ कट्टा एक पत्ता भी नहीं हिला सकते उन्हीं की सांठगांठ का नतीजा है कि धीरे-धीरे जिले से कीमती पेड़ों के साथ-साथ हरियाली नष्ट होती जा रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button