Advertisement
बाराबंकी

हरचंदपुर गांव में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण जन्म का प्रस्तुत हुआ प्रसंग, भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे

संवाददाता मान बहादुर सिंह
बाराबंकी// तहसील के हैदरगढ़ विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिशचंद्रपुर गांव में राममूर्ति तिवारी के यहां संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें अयोध्या धाम से पधारे आचार्य रोहित मिश्रा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग प्रस्तुत किया वही कथा के बीच प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे तथा श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथावाचक आचार्य श्री रोहित मिश्रा ने कहा कि जब भगवान का कारागार में जन्म हुआ तो रात के आधे काल में सब पहरेदार सम्मोहन में आ गए तथा वासुदेव की बीड़ी खुल गई और देवकी के परामर्श अनुसार बालक को टोकरी में रखकर यमुना पार कर नंद ग्राम में कन्या से बदन आए उस समय यमुना पूरे उफान पर थी लेकिन भगवान श्री कृष्ण के पैर का स्पर्श होते ही वह शांत हो गई तथा नंद के यहां 75 वर्ष बाद बालक हुआ तो उस पर नंद ग्राम में खुशियां मनाई गई कथा व्यास ने अनेक सुंदर प्रसंग सुनाते हुए कहा कि सभी अपने परिवारों को सुधारे तो पूरा भारत देश सुंदर हो जाएगा वही कथा पांचवे दिन कार्यक्रम में मटकी फोड़ माखन चुराने वाली झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया इस मौके पर रवि मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!