Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु सभी छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जायेंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी जानकारी के लिए मो0नं0 व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, 315, विकास भवन बाराबंकी से सम्पर्क किया जा सकता है।

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु सभी छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक(कक्षा 1 से 10 तक), पोस्ट मैटिक(कक्षा 11 से पीएचडी तक) एवं मेरिट-कम-मीन्स(व्यवसायिक एवं टेक्निकल कोर्स) में शैक्षणिक संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण व केवाईसी सत्यापन कराने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2020 है।जो शिक्षण संस्थाए भारत सरकार छात्रवृत्ति वेबसाइट पर फीड नहीं है, वो समयान्तर्गत किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, 315, विकास भवन बाराबंकी से शिक्षण संस्था को आनलाइन फीड करा कर लॉगिन आईडी व पासवर्ड प्राप्त कर केवाईसी की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करें अन्यथा शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण व केवाईसी सत्यापन न हो पाने की स्थिति में पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जायेंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी जानकारी के लिए मो0नं0 7007915281 व 7007920668 एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, 315, विकास भवन बाराबंकी से सम्पर्क किया जा सकता है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!