सावन की पहली बारिश ने खोल दी सफाई व्यव्स्था की पोल।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
सतरिख, बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत मौथरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की पोल गुरूवार को हुई बारिश ने खोल दी। आधे घण्टे की बारिश में बजबजाती हुई नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में भरने लगा जबकि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंर्तगत सरकार द्वारा सफाई व्यव्स्था चाक चैबंद रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
लेकिन इसके ठीक विपरीत पंचायती राज विभाग की लापारवाही व खण्ड विकास कर्मियों की उदासीनता के कारण ये अभियान भी सिर्फ मजाक बन कर रह गया है। गांव के लोगों का गंदगी के कारण जीना मुश्किल हो रहा है। मौथरी गांव के निवासियों का कहना है कि पिछले पांच माह से गांव में कौन व्यक्ति सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त है। किसी को पता ही नहीं ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी (सेक्रेटरी) नीता सिंह व ग्राम प्रधान पर गांव की अनदेखी किए जानें का आरोप लगाया बहरहाल स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाती व्यव्स्था के विरुद्ध गांव वालों ने प्रदर्शन करने का मूड बना लिया है। अगर जल्द ही गांव वालों की समस्याओं की ओर ध्यान न दिया गया तो लोग प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।