सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने आगामी 30-जून तक धर्मस्थलों को न खोलने हेतु एक स्वर से जताई सहमति

रिपोर्ट हिमांशु यादव मैनपुरी
जनपद मैनपुरी आज सभी धर्मों के सम्भ्रांत धर्मगुरुओं संग पुलिस व प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया गया। यह पूरी संवाद-गोष्ठी कोरोना की इस लड़ाई में धार्मिक स्थलों के संचालन के दौरान कड़े सुरक्षा नियमों का पालन कराने तथा इस विषय में सभी की राय जानने हेतु की गई। अत्यंत सुखद बात यह रही कि इस संवाद-गोष्ठी में शिरकत कर रहे सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र, एक स्वर में 30-जून तक धर्मस्थलों को न खोले जाने का प्रस्ताव स्वयं रखा ताकि आम जनमानस को इस महामारी से बचाया जा सके सभी ने एक स्वर में कहा कि धर्मस्थल खोले जाने में ख़तरा अधिक है,क्योंकि प्रवासी श्रमिकों व विभिन्न नगरों से आए लोगों के कारण जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या जिस कदर बढ़ रही है उसे देखकर यह निर्णय ही वक्त का तक़ाज़ा है। जनपद में कोरोना के प्रकोप की स्थिति सुधरने की दशा में पुन: 30-जून को बैठक कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया जाएगा। आगामी 30-जून तक पूरे जनपद में सभी धर्मों के मोअज़्ज़िज़ लोग धर्मस्थलों को सुरक्षित खोलने को लेकर सभी ज़रूरी तैयारियाँ करते रहेंगे।