शून्य से शिखर की वादे दिखाई दे रहा शून्य जन प्रतिनिधि दे रहे आश्वासन

सिद्धार्थनगर-ब्यूरो चीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत शाहपुर से सिंगारजोत मार्ग की स्थिति काफी खराब होने के कारण थोड़ी सी बरसात मे सड़को पर जमावड़ा लग जाता है जिससे राहगीरों को आने जाने मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो कि यह सड़क उतरौला बलरामपुर को जोड़ती है लेकिन आज तक ये सड़क गड्ढा मुक्त न होकर गड्ढा युक्त बनकर रह गया है जबकि इसी क्षेत्र से माननीय सांसद महोदय डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल है और इटवा विधानसभा से डाक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी है लेकिन आज तक इन सड़कों के तरफ किसी भी कद्दावर नेता की नजर नहीं गयीं सिर्फ जनता के साथ वादा के सिवा और कुछ नहीं मिला आखिर प्रशासन के द्वारा इन सड़को का मरम्मत कार्य क्यों नहीं हुआ जबकि डुमरियागंज सांसद ने कई बार वादा किये लेकिन आजतक कोई कार्य क्यों नहीं हुआ जबकि माननीय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 अक्टूबर तक राज्य की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएगी। इसके लिये सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इसके बाद वह खुद प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शास्त्री भवन में प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के कार्यों समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाली सड़कों को गड्ढामुक्त करने की जिम्मेदारी उन्हीं महकमों की है। उन्होंने गड्ढामुक्ति कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को नोडल विभाग बनाने के भी निर्देश दिए। कहा कि लोक निर्माण विभाग सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को गुणवत्तापूर्वक समयबद्धता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें।
सड़कों पर लगेंगे उनके साइन बोर्ड
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों की सड़कों पर उनका साइन बोर्ड लगाया जाए। सड़कों को गड्ढामुक्त करने तथा निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों को सड़कों की मरम्मत तथा निर्माण के बाद पांच वर्ष तक उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी शर्तों में शामिल की जाए। लेकिन ऐसा कुछ जमीनी हकीकत कुछ दिखाई नहीं दे रहा है