
बाराबंकी रामसनेहीघाट।प्रशांत विजय बोले किसानों की देसी शुद्ध वस्तुएं शहरों की रसोइयों में आसानी से लखनऊ के गोमती नगर किसान बाजार में शुद्ध भारत एथिकल फूड रिटेल स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया आपको बता दें कि भारत में पहली बार शुद्ध भारत हाट के अंतर्गत लोगों को शुद्ध उपलब्ध कराने का काम हुआ है, प्रशांत विजय समाजसेवी ने बताया कि शुद्ध भारत की बहुत ही अच्छी पहल है जिसने किसानों के साथ जुड़कर उनकी शुद्ध वस्तुएं लखनऊ की रसोइयों तक पहुंचाने का काम किया है , उन्होंने बताया कि शुद्ध भारत में लोग अगर शॉपिंग करना चाहे तो ऑनलाइन भी कर सकते हैं तथा शुद्धता कि 100% प्रतिशत गारंटी रहेगी उन्होंने कहा कि इसमें लोगों को रोजगार भी देने का काम किया गया , डॉ क्षितिज ने कहा कि गांव के किसानों के द्वारा खरीदी गई फसलों को लैब के माध्यम से टेस्टिंग कराने के बाद प्रोडक्ट तैयार करते हैं उसके बाद उसे बेचने का काम करते हैं अब तक कई हजार लोग जोड़कर शुद्ध वस्तुएं उपयोग कर रहे हैं।