Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

पुलिस मे तैनात कॉन्स्टेबल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन दिया संदेश

बाराबंकी अपील संदेश
राजन यादव ने कहा मैने और हमारी टीम द्वारा आज अपनी बारी आने पर ”कोविडशील्ड वैक्सीन” लगवा ली है बहुत सुक्ष्म सुई है पता भी नहीं चलता, किसी के बहकावे में ना आए अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं
कोरोना वैक्सीन से डरने की जरुरत
बिलकुल नहीं ||

रामसनेहीघाट के पुलिस अहम योगदान देने वाले कांस्टेबल राजन यादव ने बनी कोडर हॉस्पिटल में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा कर संदेश देने का अहम काम किया है आपको बताते चलें कि बाराबंकी शासन प्रशासन कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं साथ ही में लोगों से अपील कर रहे हैं कि केस भले ही कम हो गए हैं लेकिन हमें सुरक्षित रहने के तरीके का पालन करने की आवश्यकता है ऐसे में बाराबंकी पुलिस के कांस्टेबल राजन यादव ने जो पुलिस के जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र में अच्छे विचार/छवि के साथ वाह वाही की मिसाल कायम कर रखी है और यही नहीं भिटरिया चौराहे पर लोगों को हेलमेट और मास्क पहनने के लिए भी जागरूक करते रहते हैं राजन यादव कोरोना काल में भी अहम योगदान का काम किया है टीका लगवाने के बाद राजन यादव कांस्टेबल ने कहा है कि वैक्सीन बिल्कुल सेफ है इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है कोरोना से बचना है तो वैक्सीन जरूर लगवाये साथ ही उन्होंने अपील की है कि हम लोग को कोरोना वैक्सीन से डरना नही है, और सुरक्षित नियमों का पालन करें कोरोनावायरस से मुझे भी डर लगता है इसीलिए जितने भी बाराबंकी के लोग हैं वह करो ना वैक्सीन जरूर लगवा कर सुरक्षित हो जावे यही मेरी सब लोगों से अपील है, जय हिंद

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!