शासन की मंशा अनुरूप गांव की समस्या गांव स्तर पर ही सुलझ सके।

रिपोर्ट :- पुष्पेंद्र कुमार वर्मा।
निंदूरा(बाराबंकी)शासन की मंशा अनुरूप गांव की समस्या गांव स्तर पर ही सुलझ सके इसके लिए कुर्सी और बसारा में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में छिलगवां व ओदारिया में चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत छिलगवां में कुल 45 प्रार्थना पत्र और ओदरिया में कुल 18 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें से पांच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया बाकी खड़ंजा,आवास से संबंधित मांग को लेकर संबंधित को निर्देश दिए गए।
चौपाल में ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों का निरीक्षण भी किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मनरेगा के कार्य और मजदूरों का भुगतान, ग्राम पंचायत द्वारा वित्त से कराए गए कार्य, सामुदायिक शौचालय, नलकूप, सिंचाई व्यवस्था, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, सुशासन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
चौपाल के माध्यम से खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि आप लोगों की मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कराने हेतु जो भी समस्याएं हैं अपने पंचायत भवन में आकर पंचायत सहायक के द्वारा 30 रू शुल्क जमा करके ऑनलाइन करवा सकते हैं और अगर आपको कोई जानकारी नहीं है तो उसकी जानकारी भी निर्धारित दिन के अनुसार पंचायत भवन में सचिव से प्राप्त कर सकते हैं।
जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है वाह समय से अपना नाम अंकित करवा दें ताकि जांच उपरांत कोई भी ऐसा व्यक्ति ना हो जो कि आवास से लाभान्वित ना हो सके।
पेंशन पाने के लिए भी आप सभी को ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होता है जब तक कि आप पेंशन के लिए ऑनलाइन प्रार्थना पत्र नहीं देंगे तब तक आपको पेंशन नहीं मिलेगी इसलिए सबसे पहले ऑनलाइन कराएं।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव अवनीश कुमार, एडीओ आईएसबी राधेश्याम पाल वा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।