शराब कारोबारियों पर टूटी पुलिस, हुई बड़ी कार्रबाई दो महिलाओं सहित सात गिरफ्तार, 72 लीटर शराब व 1700 ग्राम यूरिया बरामद

रिपोर्ट हिमांशु यादव भोगांव मैनपुरी
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र किशनी पुलिस ने क्षेत्र में कई जगह चल रही शराब की भट्टियों को तोड़कर तथा शराब बनाने के उपकरण जब्त कर सैकड़ों लीटर लहन नष्ट कर 72 लीटर शराब व शराब को तीव्र बनाने के लिए 1700 ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही से कच्ची शराब उतारने वालों में हड़कंप मच गया।
मंगलवार को एसएसआई जैकब फर्नाडीज द्वारा आनन्द पुत्र राजाराम निवासी मनिगांव को बीस लीटर कच्ची शराब बेचते समय गिरफ्तार कर लिया।वहीं जैकब फर्नाडीज के द्वारा ही नरेंद्र पुत्र जिलेदार निवासी ग्राम बडापार को पंद्रह लीटर कच्ची शराब यूरिया मिश्रित व तीन सौ ग्राम यूरिया के साथ किया गिरफ्तार कर लिया। एसआई विकास तोमर द्वारा राजेश जाटव पुत्र शंकर लाल व पवन जाटव पुत्र शंकर लाल निवासीगण ग्राम बडापार को बारह लीटर कच्ची शराब यूरिया मिश्रित व पांच सौ ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार कर लिया।एसआई प्रताप सिंह द्वारा जोगेंद्र पुत्र राजाराम व दुर्गा देवी पत्नी जोगेन्द्र निवासीगण ग्राम बडापार को दस लीटर कच्ची शराब यूरिया मिश्रित व पांच सौ ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरणों के साथ किया गिरफ्तार किया गया। एसआई पूजा द्वारा सतीश पुत्र लटूरीलाल व अजय कुमारी पत्नी सतीश निवासीगण ग्राम बडापार को पंद्रह लीटर कच्ची शराब यूरिया मिश्रित व चार सौ ग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कच्ची शराब उतारने वाले व बेचने वाले सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।