शनिवार को लाॅक डाउन को लेकर सुहागनगरी में बढ़ी और सख्ती
सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में पुलिस का दिखा बेहतरीन कार्य
खुले बाजारों एकत्रित भीड़ की शिकायतों को त्वरित संज्ञान में लेकर हुई कार्यवाही
ट्रैफिक पुलिस का प्रमुख सुभाष तिराहे पर बराबर रही निगरानी-होता रहा एनाउंस
डीएम, एसएसपी ने किया सुरक्षा व्यवस्थाओं का मौका मुआयना
रिपोर्ट- रिहान अली
फिरोजाबाद-शहर में लाॅक डाउन के चलते शनिवार को एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में और भी सख्ती बरती गयी। जहां सुभाष तिराहा, जैन मंदिर क्षेत्र, गांधी पार्क चैराहा, आसफाबाद चौराहा सहित अन्य कई प्रमुख चौराहों पर मुस्तैदी से पुलिस फोर्स तैनात रहा, वहीं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का बीच बीच में मौका मुआयना होता रहा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस का भी बेहतरीन कार्य उस वक्त नजर आया, जब एनाउसिंग करते समय खुली दवा की दुकानों को लेकर भी बार बार भीड़ एकत्रित न करने का एनाउंस व पूरे चैराहे पर नजर बनाये रखे। इसके अलावा जैन मंदिर पर रूके पैदल यात्रियों को भी दूर दूर रहकर इंतजार करने और स्वयं उन्हें वाहनों में बिठवाने की बात कहकर उनको भी तसल्ली दी गयी ज्ञात हो कि कुछ स्थानों से पुलिस को शिकायतें मिलीं कि बाजार खुला है लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है राजा का ताल, गल्ला मंडी आदि क्षेत्र तो वहां भी जाकर त्वरित कार्यवाही की गयी। फिलहाल सख्ती बढ़ गयी है कहना है अगर जनता लाॅक डाउन के नियमों को आसानी से फाॅलो नहीं करती तो आगे सख्ती और बढ़ाई जायेगी। डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी सचिन्द्र पटेल भी मौका मुआयना कर अहम निर्देश भी दिए। इसके अलावा पैदल चल रहे यात्रियों को उचित दूरी आपस में बनाने की बात कही