बाराबंकी जनपद के समाजसेवी ध् पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी/बसपा नेता पंकज गुप्ता ’पंकी’ ने ₹21000 रेड क्रॉस सोसाइटी में तथा 5 कुंटल आटा प्रशासन को सहायतार्थ हेतु प्रदान किया ।

बाराबंकी जिले के समाज के जागरूक व समाजसेवी लोग आगे आये कोविड-19 या कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें एकजुट होना होगा, आप लोगों से अनुरोध है कि यह संकट का समय देश के साथ तटस्थ होने का समय है ,यह एकता का परिचय देने का समय है ,यह समय उस अँग्रेजी शासन काल के जैसा ही क्रूर है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का अपने स्तर का योगदान रहा है ,देश को आपकी हर प्रकार से आवश्यकता है तन-मन-धन जिससे जो हो सकता है उसे उस प्रकार से इस मुश्किल घड़ी में देश के साथ खड़े रहना है ।
बाराबंकी जनपद के समाजसेवी ध् पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी/बसपा नेता पंकज गुप्ता ’पंकी’ ने ₹21000 रेड क्रॉस सोसाइटी में तथा 5 कुंटल आटा प्रशासन को सहायतार्थ हेतु प्रदान किया ।
पंकज गुप्ता ’पंकी’ ने कहा कि मैं समाज के और भी लोगों से अपील करता हूं कि जो भी लोग इस हेतु सक्षम है उन्हें आगे आना चाहिए और देश के इस संकट काल में साथ-साथ चलना चाहिए
। उन्होने जनता से निवेदन करते हुए मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि भारत सरकार द्वारा जारी सभी मानकों का पालन करें।
बार-बार हाथ धोते रहे। जब बहुत जरूरी हो तो ही बाजार जाये। अनावश्यक घर के बाहर न निकलें। शासन व प्रशासन का सहयोग करें!!! जहाँ है वही सुरक्षित रहे ।