वृद्ध की हत्या का सफल अनावरण हत्या में सम्मलित शेष 01 अभियुक्त को गिरफ्तार।

इटावा थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13 / 14.07.2022 की रात्रि को हुयी वृद्ध की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या की घटना में सम्मलित शेष 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा।
जनपद इटावा थाना सैफई क्षेत्र दिनांक 13 / 14.07.2022 की रात्रि को थाना सैफई पुलिस को लगभग 09.00 बजे थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर में एक व्यक्ति रामकिशन पुत्र स्व ० गंगाराम उम्र 72 वर्ष , निवासी ग्राम लाडमपुर थाना सैफई जनपद इटावा की कुल्हाडी मारकर हत्या कर देने के संबंध में सूचना दी गई । सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा , अन्य अधिकारीगण व थाना सैफई पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में मौका मुआयना किया गया ।
मृतक के बेटे के बताये अनुसार उनके पिता ने हीरापुर गांव के रामबहादुर पुत्र रामस्वरूप ( जाति कोरी ) से दो बीघा जमीन खरीदी थी जिसका रामकिशन के नाम पर दाखिल खारिज भी हो चुका है लेकिन उस खेत पर कब्जा रामबहादुर का है और रामबहादुर दबंगई से कब्जा नहीं करने दे रहा है दिनांक 13.07.2022 को मेरे पिताजी अपने खेत को देखने के लिए हीरापुर गये थे वहीं पर पहले से घात लगाये बैठे रामबहादुर निवासी उपरोक्त व जनवेद पुत्र रमेश चन्द ( जाति शाक्य ) निवासी शिवपुरी थाना सैफई द्वारा मेरे पिताजी को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी । मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 115/22 धारा 302 , 34 भादवि व 3 ( 2 ) 5 एससी / एसटी एक्ट बनाम रामबहादुर , जनवेद अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण:-
उक्त हत्या की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई से पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी दौरान दिनांक 14 / 15.07.2022 की रात्रि को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 01 हत्यारोपी को हैवरा बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया गया था तथा आज दिनांक 18.07.2022 को हत्या की घटना में सम्मलित शेष 01 अभियुक्त को परासना से पहले अन्हैया नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. राम बहादुर पुत्र स्व ० स्वरुप निवासी हरीपुर थाना सैफई इटावा।
पंजीकृत अभियोग :-
1. मुकदमा संख्या 115/22 धारा 302,34 भादवि व 3 ( 2 ) 5 एससी / एसटी एक्ट थाना सैफई इटावा।
पुलिस टीम :-
निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी सैफई मय टीम