विगत दिनों शिवा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो जाने से आक्रोशित अधिवक्तागण ने शिवा हास्पिटल के विरूद्ध

बाराबंकी। विगत दिनों शिवा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो जाने से आक्रोशित अधिवक्तागण ने शिवा हास्पिटल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में जिला प्रशासन से मांग की थी किन्तु अब तक कोई कार्यवाही न होने पर आज जनपद बाराबंकी के जिला बार अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह व जिलामहामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं सहित जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच गये व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला पर उपजिलाधिकारी ने इस घटना की निष्पक्ष जांच कराते हुए कानूनी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। बताते चले कि विगत दिनांं दशहराबाग स्थित एक निजी अस्पताल के सामने सोमवार को अधिवक्ताओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया था। अधिवक्ताओं ने अस्पताल संचालन पर गलत इलाज करने से प्रसूता की मोत होने का आरोप लगाया साथ ही पीडि़त परिवार ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सीएमओ को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। कोतवाली क्षेत्र के आलापुर निवासी अधिवक्ता इरशाद अली का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी उज़्मा परवीन को प्रसव के लिए शिवा हास्पिटल में 2 अगस्त को भर्ती कराया था। आरोप है कि गलत इलाज करने के उपरान्त हालत गम्भीर होने की बात कहकर सोमवार को लखनऊ रेफर कर दिया। जहाँ प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीडि़त का आरोप है कि शिवा हास्पिटल में इतने दिन भर्ती रखने के बाद भी सही से इलाज नहीं किया गया जिससे उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी साथ ही काफी पैसा भी उनसे जमा करा लिया गया। जिस पर पीडि़त ने जिला प्रशासन से कार्यवाही किये जाने की मांग की जब सोमवार को मृतका प्रसूता के परिजन बच्चे के जन्म से सम्बन्धित कागज़ात लेने पहुँचे थे तो अस्पताल प्रशासन ने कागज़ात देने से मना कर दिया व परिजन से अभद्र व्यवहार किया जिस पर काफी अधिवक्तागण अस्पताल के सामने इकट्ठा होकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग करने लगे थे।