Advertisement
बाराबंकी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पर टीआरसी लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक, निकाली जागरुकता रैली

रिपोर्ट:-शमीम 

बाराबंकी। गुरूवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सतरिख स्थित टीआरसी लॉ कॉलेज के विधिक सहायता केन्द्र के तत्वाधान में छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर क्षेत्रवासियों को मतदान के प्रति जागरुक किया तथा उनके मतदान सम्बन्धित बनने वाले प्रपत्रों के बारे जानकारी प्रदान की।
विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं तथा प्रवक्तागणों को सम्बोधित किया तथा जागरुकता रैली को रवाना किया।

प्रवक्ता मंजय यादव तथा प्रवक्ता दीपमाला श्रीवास्तव के नेतृत्व में जागरुकता रैली नगर पंचायत सतरिख के विभिन्न मोहल्लों से निकाली गई जिसमें ‘‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’’, ‘‘सभी को सुने, सभी को जानें, निर्णय अपने मन का माने’’ आदि स्लोगनों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही सतरिख कस्बे के प्रमुख चौराहों पर छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसकों भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने देखा व मतदान सम्बन्धित आवश्यक प्रपत्रों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!