राज्य व केंद्र सरकार की मनसा को कोटेदार लगा रहे पलिता ग्रामीणों ने की उप जिलाधिकारी से शिकायत।

राज्य व केंद्र सरकार की मनसा को कोटेदार लगा रहे पलिता ग्रामीणों ने की उप जिलाधिकारी से शिकायत।
रिपोर्ट:-सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
जहां एक तरफ राज्य सरकार व केंद्र सरकार गरीबों को लेकर निशुल्क राशन वितरण करा रही है वही कोटेदार की मनमानी के चलते लाभार्थी लाभ से वंचित रह रहे हैं पूरा मामला जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद रामपुर मथुरा ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत जहांनपुर ग्राम निंदनपुर देवरिया सेलुहामऊ मे ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन वितरण न करने का आरोप।
ग्रामीणों के मुताबिक कोटेदार रमेश चन्द्र पिछले 2 माह से राशन वितरण करने मे मनमानी कर रहा। कार्ड धारकों पर अंगूठा लगवाने के बाद दो-तीन दिन के बाद आने की बात कह कर राशन वितरण नहीं करता है ।कुछ ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी महमूदाबाद को लिखित शिकायती पत्र देकर की। उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की बात कही।
वहीं अगर ग्रामीणों की मानें तो कोटेदार ग्रामीणों को कई बार धमकियां दे चुका है कि तुम्हे जहां पर जाना हो जा कर देख लो। हमारा तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। क्योंकि ऊपर अधिकारियों से मै मिलकर काम करता हूं।
इससे परेशान होकर ग्रामवासीयों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर राशन वितरण कराने की मांग की।
शिकायतकर्ता के नाम निम्न वत हैं
1 नीरज कुमार पुत्र गोकरन निवासी निंदनपुर
2सोनेलाल पुत्र हंसराज निवासी सेलुहामउ
3आशाराम पुत्र दयाराम निवासी सेलुहामउ
4 केशन पुत्र महावीर निवासी सेलुहामउ
5 उस्मान अली पुत्र जाहिद अली निवासी सेलुहामउ
6 परदेसी पुत्र रामधार निवासी सेलुहामउ
7 अमरेश पुत्र हरि नाम निवासी सेलुहामउ
8 राम सागर पुत्र खगेश्वर निवासी सेलुहामउ
9 हरद्वारी लाल पुत्र रामदयाल निवासी सेलुहामउ
10 राकेश पुत्र रामदीन निवासी सेलुहामउ
11 धर्मेंद्र पुत्र मुन्नालाल निवासी सेलुहामउ
12 रामलली पत्नी हरद्वारी लाल निवासी सेलुहामउ
13 नीलम देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी सेलुहामउ