Advertisement
बाराबंकी

पशु तस्कर रहे नाकाम नही ले जा सके पशु

बिशेष संवाददाता मान बहादुर सिंह
रामसनेहीघाट बाराबंकी । जहाँ पर सरकार पशुऔ की तरफ करोड़ो रूपये खर्च कर रही है वही पर पशु तस्करी करने वाले भी अपनी कोई कसर नही छोड रहे है केवल कर्मचारीयो की कमी देखने को मिलती है

सुत्रो की माने तो ग्राम भानपुर मे कई दिनो से बांधे गए पशुओं को स्थानीय प्रशासन के पहुंचने के बाद भी नहीं की गई चारे व पानी पिलाने की व्यवस्था जिससे भूखे प्यासे बंधे रहे गोवंशो को चारा पानी देने वाला कोई नही था

गौ सेवा जिला प्रमुख रविंद्र पांडे की सूचना पर स्थानीय पुलिस कोतवाली प्रभारी अजय त्रिपाठी अपने दल बल के साथ बुधवार की देर शाम भानपुर के जंगल में तस्करी के लिए छुपाए गए लगभग 20 गोवंश बरामद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भानपुर गांव के बाहर गोवंश के तस्करों ने आसपास के छुट्टा घूम रहे करीब 20 गोवंश पकड़ कर जंगल के पेड़ों में बांध दिया था।मंगलवार को पशुऔ को लादना तय था लेकिन किसी कारण से नही ले जाये गये वही ग्रामीणों के माने तो जंगल में करीब 5 दिन से यह गोवंश बांधे गए थे जिन्हें तस्कर कहीं ले जाने की तैयारी कर रहे थे। बुधवार की देर शाम करीब 6 बजे इसकी सूचना गौ सेवा के जिला प्रमुख रविंद्र पांडे को मिली तो वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर जंगलों के बीच गोवंश को वाहन से ले जाने के लिए कुछ लोग एक चबूतरे का निर्माण कर रहे थे जोकि श्री पांडे व उनके साथियों को देखकर फरार हो गए। श्री पांडे और उनके साथी एक साथ इतने गोवंश को पेड़ों से बंधा देख आश्चर्यचकित रह गए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक तथा कोतवाली निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक ने अंधेरे में ही सर्च लाइट के सहारे जंगल में छानबीन करके करीब 20 गोवंशो को बरामद कर लिया। एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने सभी बरामद गोवंश को गौशाला भिजवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए गुरुवार को मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत बनीकोडर व डॉक्टर उमेश कुमार देवीगंज को आश्रय स्थल कन्हाई पुर भिजवाने की बात कह रहे थे वही ग्रामीणों वह स्थानीय लोगों का कहना था की कई दिनों से बंधे पशुओं को कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने पशुओं को पानी पिलाया था उसके बाद से करीब 18 घंटे हो रहे हैं अभी तक ना तो इन्हें खाने के लिए चारे की व्यवस्था नही की गई है और ना ही पानी पिलाया गया है ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!