google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तककन्नौज

यातायात सिपाही के सामने कार सवार ने एम्बुलेंस चालक को मारा थप्पड

रिपोर्ट-मोबिन मंसूरी कन्नौज

कन्नौज। करीब एक सप्ताह पहले हैदराबाद में जाम में फंसी एक एम्बुलेंस को रास्ता दिलाने के प्रयास में डयूटी पर तैनात यातायात सिपाही करीब दो किलोमीटर तक पैदल दौडता रहा। हैदराबाद के उस यातायात सिपाही को उसकी डयूटी के प्रति लगन को देखते हुए जमकर सराहना मिली। लेकिन कन्नौज जिले में उससे उलट ही नजारा देखने को मिला। यहां धनतेरस के दिन गंभीर मरीज को फर्रूखाबाद से कानपुर ले जाते वक्त सरायमीरा बस स्टैंड के पास एम्बुलेंस जाम में फंस गई। एम्बुलेंस को निकालने का प्रयास कर रहे चालक से एक कार सवार व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। यह पूरा प्रकरण डयूटी पर तैनात यातायात सिपाही के सामने ही हुआ, लेकिन उन्होंने हाथापाई कर रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास तक न किया। एम्बुलेंस चालक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मरीज की जान बचाने के लिए जल्द से जल्द कानपुर पहुंचने का प्रयास कर रहा था। जानकारी के अनुसार फर्रूखाबाद जिले के चैहान एम्बुलेंस सर्विस की गाडी सरायमीरा में रोडवेज बस स्टाप के पास जाम में फंस गई। बताया गया कि एम्बुलेंस में गंभीर मरीज था, जिसे कानपुर के हास्पिटल ले जाया जा रहा था। इस बीच सामने से आ रही कार सवार युवक ने रास्ते में कार खडी कर यातायात सिपाही के सामने ही एम्बुलेंस चालक से गाली-गलौज करते हुए थप्पड मार दिए। ऐसे में एम्बुलेंस चालक की मदद करने की वजाय डयूटी पर तैनात यातायात सिपाही तमाशबीन बना रहा। इस प्रकरण को लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि जब इस मामले में सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

advertisement

Related Articles

Back to top button