लखनऊ
मोनू भास्कर ने उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल जी से राजभवन में श्री लोध्रेश्वर महादेव जी का छाया चित्र भेंट कर कुशल क्षेम जाना

रिपोर्ट शमीम (स्टेट हेड)
लखनऊ । जनपद बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत श्री लोधेश्वर महादेवा निवासी मोनू भास्कर ने उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आदरणीया आनन्दी बेन पटेल जी से राजभवन लखनऊ में बाबा श्री लोध्रेश्वर महादेव जी का छाया चित्र भेंट कर कुशल क्षेम जाना साथ ही उत्तर भारत के प्रसिद्ध महाभारतक़ालीन तीर्थ श्री लोध्रेश्वर धाम महादेवा के सम्पूर्ण विकास पर चर्चा की
महामहिम राज्यपाल महोदया जी ने मोनू भास्कर द्वारा चलाए जा रहे वृहद् वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण अभियान की प्रशंसा की मोनू भास्कर ने
महामहिम राज्यपाल महोदया जी का हार्दिक आभार किया । कई वर्षों से मोनू भास्कर वृक्षारोपण अभियान व वृक्ष वितरण अभियान चला रहे हैं