Advertisement
लखनऊ

कृषि सुधार कानून – 2020 पर परिचर्चा व काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

विश्व शान्ति पीठम की प्रशाला लोकार्पित

लखनऊ।आज विश्व गौरय्या दिवस व वर्ड हैप्पीनैस डे के अवसर पर स्थानीय स्कार्पियो क्लब, गुड़म्बा मार्ग , लखनऊ स्थित विश्व शान्ति पीठम में स्व. मेजर मार्कण्डेय सिंह स्मारक सेवा संस्थान, जोगम, जनपद देवरिया, उ.प्र. के तत्वावधान में आयोजित लोकार्पण समारोह, काव्य गोष्ठी व “तीन ऐतिहासिक कृषि सुधार कानून- 2020” पर परिचर्चा का आयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता डाॅ. स्वामी सचिदानन्द भारती, संस्थापक “धर्म भारती राष्ट्रीय शांति विद्यापीठ, मुख्य अतिथि डाॅ बाबा हरदेव सिंह पूर्व पी सी एसोसिएशन के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि आत्म प्रकाश मिश्र, सहायक निदेशक, दूरदर्शन केन्द्र, लखनऊ व अति विशिष्ट अतिथि डाॅ पुष्पेन्द्र यादव रहे ।
डाॅ. सत्येंद्र कुमार सिंह, राष्ट्रीय निदेशक के संयोजन में विश्व शान्ति पीठम की नवनिर्मित प्रशाला की शिलापट का अनावरण डाॅ स्वामी सचिदानन्द भारती के कर कमलों से हुआ । तदोपरांत कृषि कानून बिलों-2020 के पक्ष व विरोध में डाॅ सत्येन्द्र सिंह, बाबा हरदेव सिंह व अन्य वक्ताओं ने चर्चा परिचर्चा में भाग लेते हुए बिलों के फायदे व नुकसान गिनाए ।
वहीं विश्व गौरय्या दिवस के अवसर पर पण्डित बेअदब लखनवी ने “पूछती है मेरी जान मुझसे यही,
मेरी चिड़ियों को दाना दिया कि नहीं,
भूल जाना न देना तुम दाना इन्हें,
मर न जाएं चिड़ियें मेरी भूखी कहीं !” सुनाकर श्रोताओं से वाहवाही लूटी वहीं भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने “चूं चूं करती गौरय्या रानी,
मुझे भी दे दो दाना पानी,
जब घर बाहर दाना पानी,
तब आवै गौरय्या रानी !” सुनाई ।
वर्ड हैप्पीनैस डे के अवसर पर हास्य योगी शिवाराम मिश्रा ने कवि कृष्णानंद राय की पंक्तियाँ “रोज ठहाका मन से लगाओ, बी पी शूगर दूर भगाओ ” पढकर सभागार में उपस्थित समस्त श्रोताओं को खूब ठहाके लगवाए ।
कवयित्री इन्द्रास्ना सिंह, आराधना सिंह, थिएटर आर्टिस्ट मुन्नी देवी, डाॅ पुष्पेन्द्र यादव, आशा सिंह, एल जी पी सिंह, कमला प्रसाद मिश्र, राम प्रवेश सिंह, भारती सिंह, प्रमोद उपाध्याय, नरेन्द्र कुमार, राखी सिंह, सुनीता यादव, वन्दना उपाध्याय, ऊषा सिंह, फणीन्द्र बहादुर सिंह, के के श्रीवास्तव, अरुण कुमार मिश्र, संतोष चौधरी, हरि राम जायसवाल, डाॅ संगीता शुक्ला, अकबाल अहमद, एम के गुप्ता, डी आर पाल, राम संजीवन, डाॅ ओम प्रकाश सिंह , ए के गौतम, अविनाश दूबे, लक्ष्मी कांत सिंह, अभिनेन्द्र सिंह, तयोज द्विवेदी सहित दर्जनों अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित रहे । बाटी – चोखा व दाल – भात के भोजनोपरान्त समारोह का विधिवत समापन हुआ ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!