google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

मिशन शक्ति अभियान के तहत कुर्सी थाने में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा.राम सिंह ने महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर(बाराबंकी)मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को कुर्सी थाने में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा.राम सिंह ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य ने कहा महिलाओं की सुरक्षा और महिला अपराध पर अंकुश लगाने की यह सरकार की तरफ से अच्छी पहल है। IMG 20201023 WA0081महिला सहायता केंद्र में पीड़िता को अपनी बातें महिला पुलिसकर्मी से साझा करने में किसी प्रकार की झिझक नहीं रहेगी।कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने कहा कि शासन के निर्देश पर महिला सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में महिलाओं और बच्चों की शिकायतों को हेल्प डेस्क के माध्यम से सुनकर उनका तत्परता से निदान किया जाएगा।IMG 20201023 WA0080 थाने मे ही अलग से केबिन बनाकर लगाई गई हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी तथा यहां अगर पीड़िता चाहे तो उसकी शिकायत गुप्त रखी जाएगी। IMG 20201023 WA0078उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ व मारपीट की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पुराने मामलों मे कांउसिलिग कराकर आरोपितों के खिलाफ गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज निंदूरा की छात्राओं ने स्वागत गीत,महिला सुरक्षा पर आदि अपने विचार रखे ।इस मौके पर सुनील जयसवाल ,अर्जुन तिवारी, भीखाराम गौतम,अनुज जयसवाल,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button