Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

माँ भगवती के पावन दरबार मे चल रही पांच दिवसीय श्री मदभागवत कथा का भंडारे के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर बाराबंकी:- विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडसावां में माँ भगवती के पावन दरबार मे चल रही पांच दिवसीय श्री मदभागवत कथा का बुधवार को भंडारे के साथ समापन हो गया।कथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बुधवार को कथा के समापन पर सीतापुर जनपद से पधारे कथा व्यास जी ने मानव को मोक्ष प्राप्ति के साधन बताए और साथ ही यह भी बताया कि इंद्रियों पर विजय पाने वाला व्यक्ति स्वयं महात्मा बन जाता हैं । अतः हमें लोभ , मोह और मद से बचना चाहिए ।क्योंकि इनके साथ मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति असंभव हैं । उक्त अवसर पर श्रोताओं की काफी भीड़ एकटक रहकर अदभुत कथा मनोहरी आनंद लेती रही । भागवतकथा के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे व्यवस्थापक जगत नारायन मौर्य ने बड़े ही सुव्यवस्थित तरीके से भंडारे का व्यवस्थापन किया । कार्यक्रम में नव दुर्गा जागरण समिति के सम्मानित पदाधिकारी जगत नारायण मौर्य, शरद यादव,संतोष सिंह ,शिव विशाल सिंह ” विशाल” दीपक मौर्य , दिवाकर , प्रदीप मिश्रा , संदीप मिश्रा ,मनोज गुप्ता, डॉ लवकुश यादव, मनीष , कमलेश यादव , अखिलेश यादव समेत सैकड़ो देवी भक्तों ने सहभाग किया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!