Advertisement
अब तकअभी तककन्नौज

ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे तत्काल हटवाएं जाएं एवं अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाए। शिकायत पत्र के निस्तारण में गंभीरता से कार्यवाही सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी

रिपोर्ट आशीष कुमार वर्मा
कन्नौज । ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे तत्काल हटवाएं जाएं एवं अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाए। शिकायत पत्र के निस्तारण में गंभीरता से कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी रुचि लेकर समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें। शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता की जांच रैंडम आधार पर सुनिश्चित करें।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने तहसील तिर्वा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, कृषि, राशन, आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दिए| उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक किया जाये| शिकायत निस्तारण की कार्यवाही फर्जी पाए जाने पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी ठहराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी| उन्होंने यह भी कहा कि रैंडम आधार पर निस्तारित शिकायतों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। इस हेतु आवश्यकतानुसार अधिकारी मौके पर जांच कर पूर्ण गुणवत्ता से समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें| उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आने वाली शिकायत जिसमें लेखपाल व पुलिस के सहयोग से कार्य किया जाना अनिवार्य है उन शिकायतों को थाना समाधान दिवस में प्रमुखता पर रखकर निस्तारण थाना समाधान दिवस में उसी दिन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता रामचंद्र कन्नौजिया निवासी भगवन्तपुर तिर्वा द्वारा किसान सम्मान निधि की धनराशि अभी तक न प्राप्त होने की शिकायत पर उपनिदेशक कृषि को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता विद्यार्थी निवासी इंदरगढ़ के दबंगों द्वारा जान माल के नुकसान की धमकी दिए जाने की शिकायत पर एस0एच0ओ0 एवं तहसीलदार तिर्वा को प्रकरण संज्ञान में लेते हुए मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिकायतकर्ता अवनीश कुमार निवासी हमीरपुर ठठिया द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय की डी0पी0सी0 तक कार्य पूर्ण होने पर ग्राम में दबंगों द्वारा निर्माण बधिक किये जाने की शिकायत पर एस0एच0ओ0 ठठिया एवं तहसीलदार तिर्वा को मौके पर जाकर संबंधित दबंग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके अतिरिक्त कब्जा दिलवाने, पट्टा उपलब्ध कराए जाने व अन्य प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए |
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 25 शिकायतें जिसमें राजस्व की 10, पुलिस की 09, विकास की 01, पूर्ति विभाग की 01, नगर पंचायत की 01, विद्युत 02 एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की 01 प्राप्त हुयीं तथा 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया |
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तिर्वा, तहसीलदार तिर्वा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!