google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन बाराबंकी जंक्शन का किया वार्षिक निरीक्षण

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी । आज दिनांक 26.02.2021 को महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन बाराबंकी जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण किया गया । रेलवे के उच्चाधिकारियों के आग्रह पर जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी व यशश्वी भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव जी भी उपस्थिति रहे । सांसद जी के द्वारा महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को पत्र के माध्यम से बाराबंकी रेलवे स्टेशन की जो आधारभूत जरूरते हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर करवाने की मांग की । जो निम्नवत है , सभी प्लेट फर्मो पर आने -जाने हेतु फुट ओवर ब्रिज व स्वचालित सीढी ( एलिबेटर ) का निर्माण कार्य , सभी प्लेट फर्मो पर टिन शेड का निर्माण कार्य,बड़ी लाइन क्रासिंग से माल गोदाम होते हुए सेना की सरहद तक नाला का निर्माण कार्य , स्टेशन परिसर में ए.टी.एम की व्यवस्था ,प्लेट फार्म न० – 4 पर स्वच्छ जल की व्यवस्था ,अमानती सामान गृह (क्लाक रूम ) का निर्माण कार्य , स्टेशन परिसर के बाहर यात्री विश्रामालय (रिटायरिंग रूम) का निर्माण कार्य तथा बंकी जाने वाले मार्ग पर ओवर ब्रिज या अंडर पास बनाये जाने के लिए भी पत्र दिया ,सांसद जी के साथ जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव जी ने सात सूत्री मांग पत्र रखा जो निम्नवत है। बाराबंकी लखनऊ कानपुर के मध्य चलने वाली DMV/EMV पैसेन्जर गाड़ी का संचालन शुरू करना , महत्वपूर्ण ट्रेने जैसे लखनऊ – पाटिलपुत्र एक्सप्रेस , गोरखपुर – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, लखनऊ -छपरा एक्सप्रेस एवं स्पेशल गाड़ियों के बाराबंकी स्टेशन पर ठहराव के सम्बन्ध में, प्रधानमंत्री जी द्वारा चलायी गयी ट्रेन किसान स्पेशल ट्रेन का प्रचार – प्रसार के लिए , बाराबंकी स्टेशन पर यात्री विश्रामालय तथा जहाँ से ट्रेनों का संचालन किया जाता है उसको वातानुकूलित करने के लिए , उक्त मांगो पर महाप्रबन्धक द्वारा कार्यवही करने सहमति प्रदान की गयी ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, भाजपा नेता नवीन सिंह राठौर, सौरभ सिंह , प्रदीप रावत, श्रीश रावत, प्रेम रावत, शिवकुमार शर्मा व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!