Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह के अवसर पर ग्रीन विलेज क्लीन विलेज अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका चौहान के नेतृत्व में चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी, 21 फरवरी। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह के अवसर पर आज रविवार को ग्रीन विलेज क्लीन विलेज अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका चौहान के नेतृत्व में ब्लाक बंकी की ग्राम पंचायत पलिया मसूदपुर चित्रकला प्रतियोगिता में एनवाईवी नेहा मौर्या की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बताते चलें कि कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री विजयलक्ष्मी देवी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सरिता रही। महिला अध्यक्ष रमावती ने कहा कि पर्यावरण, स्वच्छता समाज के हर एक इंसान के लिए अति आवश्यक है। इसी क्रम में नेहरु युवती मंडल अध्यक्ष पलिया की मां सरिता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शौचालयों का उपयोग सभी लोगों की पहली प्राथमिकता है। चित्रकला प्रतियोगिता उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रथम कंचन, द्वितीय रोशनी और तृतीय काजल को डायरी, कलम, जमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम प्रभारी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका ने आए हुए सभी अतिथियों और नेहरु युवती मंडल की पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। साथ ही साथ सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मनीषा, कंचन, रोशनी, प्रतिभा, काजल, सन्ध्या, मानशी, अभिषेक, निशा, विजयलक्ष्मी आदि लोग मौजूद रही ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!