Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का किया गया आयोजन

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर बाराबंकी:- विकास खंड क्षेत्र देवरा भंडार में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।मेले में पशुओं के सेहत के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने गो पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाक्टर टीजे पांडेय के नेतृत्व में 403 पशुओं की जांच की गई। जिसमें ज्यादातर पशुओं में बांझपन की समस्या पाई गई। विधायक साकेंद प्रताप वर्मा ने कहा कि पशुपालकों की समस्या को गांव स्तर पर ही समाधान के लिए पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया है। कहा कि किसान खेती के साथ गाय, भैंस, बकरी, भेंड,मछली व कुक्कुट पालन कर आय दोगुना कर सकते हैं। डाक्टर टी जे पांडेय ने किसानों को पशुओं के नस्ल चयन व देखभाल व प्रबंधन में विशेष सावधानी बरतने पर जोर दिया। कहा कि सावधानी बरतकर ही दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। डाक्टर ने पशुपालकों को पशुपालन के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। साथ ही मेला के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला।शिविर में मौजूद चिकित्सक व विशेषज्ञों ने 45 पशुओं की सामान्य चिकित्सा की। 60 के बांझपन समस्या, छह की शल्य चिकित्सा करते हुए 20 मवेशियों का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। 200 मवेशियों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई। शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालक व किसान थे।इस मौके पर पशु-चिकित्सक अधिकारी डाक्टर प्रेम वर्मा, देवेश चौहान, पंकज कुमार, विकास वर्मा, डाक्टर जय राम आदि लोग मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!