महमूदाबाद पत्रकार पिटाई मामले में दरोगा झरिया सिंह और तीन कांसटेब्ल्स निलंबित। सी ओ को जांच सौंपी गई।

महमूदाबाद पत्रकार पिटाई मामले में दरोगा झरिया सिंह और तीन कांसटेब्ल्स निलंबित। सी ओ को जांच सौंपी गई।
रिपोर्ट:- सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद में मंगलवार रात पहुंचे एक पत्रकार के वीडियो बनाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद उसकी पिटाई का मामला सामने आया है। घटना को पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने गंभीरता से लेते हुए पत्रकार को पीटने के आरोप में दरोगा और दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। आपको बता दें कि महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के निवासी सूूरज गुप्ता एक अखबार के पत्रकार हैं। उनका कहना है कि मंगलवार की रात वह कोतवाली गए थे। अखबार का पत्रकार बताते हुए कोतवाली का वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाते देख कोतवाली में मौजूद दरोगा झारिया सिंह ने रोकने की कोशिश की और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की।
इस दौरान विवाद बढ़ने पर दरोगा ने सिपाही गौतम, हेमराज और अनूप के साथ मिलकर कोतवाली के अंदर पत्रकार की पिटाई शुरू कर दी। इसकी सूचना पाकर कई पत्रकार मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर विरोध जताते हुए इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी। मामले को लेकर सूरज ने लिखित तहरीर महमूदाबाद कोतवाली में दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी लखनऊ रेंज सहित कई अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने दरोगा झारिया सिंह व दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ महमूदाबाद को सौंपी है। और जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।