Advertisement
अब तकअभी तकअयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी

झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा आपरेशन व दवा इलाज किया जाता रहा है

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,

सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी इरशाद अली एडवोकेट पुत्र स्वर्गीय मोहर्रम अली निवासी कस्बा आलापुर थाना कोतवाली नगर जिला बाराबंकी का है। प्रार्थी की पत्नी उजमा परवीन को दिनांक 02.08.2020 को दिन में प्रसब पीड़ा हुई तब प्रार्थी अपनी पत्नी को शिवा हॉस्पिटल (नर्सिंग होम) सतोखर तालाब के सामने दशहरा बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी में भर्ती कराया गया समय करीब 05ः30 बजे बड़े ऑपरेशन से प्रार्थी की पत्नी को एक पुत्र पैदा हुआ इस प्रकार उक्त हॉस्पिटल में अप्रिशिक्षित स्टाफ/झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा आपरेशन व दवा इलाज किया जाता रहा है दिनांक 04.08.2020 को समय लगभग 04ः30 बजे शाम को प्रार्थी की पत्नी का ब्लड प्रेशन हाई (280) और लो (90) हो गया

 

उक्त बी0पी0 को कन्ट्रोल करने के लिए वहां पर मौजूद डाक्टर्स/स्टाफ द्वारा दवा, इंजेक्शन देकर बी0पी0 कन्ट्रोल कर लिया गया और प्रार्थी की पत्नी बेहोश हो गयी प्रार्थी अपनी पत्नी की इस हालत को देखकर पूछा तो वहा पर मौजूद डाक्टर्स/स्टाफ द्वारा बताया गया कि अब स्थिति कन्ट्रोल में है दिनांक 05.08.2020 को समय लगभग 07ः30 बजे सुबह पुनः बी0पी0 हाई लो होने लगा तब बी0पी0 को कन्ट्रोल करने के लिए शिवा हॉस्पिटल के डॉक्टर आये तरह-तरह के इंजेक्शन व दवा दी गयी किन्तु कोई भी लाभ नहीं मिला तो वहां पर मौजूद डाक्टर्स/स्टाफ द्वारा प्रार्थी से कहा गया कि तुम्हारी पत्नी को कार्डियोलॉजी अटैक पड़ा है जो कि हमारे बस के बाहर है तुम एंबुलेंस से हमारे जानने वाले एक नर्सिंग सनराइज हॉस्पिटल कार्डियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर जावेद अख्तर (डाक्टर अदनान) निराला नगर आई0टी0 चौराहा लखनऊ जाओ हमारी उनसे बात हो गयी है प्रार्थी को पूर्ण विश्वास है कि प्रार्थी की पत्नी की मृत्यु शिवा हॉस्पिटल में हो गयी थी। किन्तु अपने बचाव के लिए उन लोगों ने मृतका (प्रार्थी की पत्नी) को एम्बुलेंश के जरिये वहां से भगा दिया। तत्पश्चात् प्रार्थी अपनी पत्नी को उक्त हॉस्पिटल की एम्बुलेंस से सनराइज नर्सिंग होम ले गया वहां मौजूद डॉक्टर जावेद अख्तर (डाक्टर अदनान) द्वारा बताया गया कि पूर्व में ऑपरेशन में बरती गयी लापरवाही व दवा इलाज में कमी से यह अटैक पड़ा है अब इसमें कुछ भी नहीं बचा है तुम इसको लारी मेडिकल कॉलेज ले जाओ। प्रार्थी उक्त सनराइज हॉस्पिटल की एम्बुलेंस से लारी लेकर पहुँचता है जहाँ पर डॉक्टर्स ने बताया कि पेशेंट को मेजर कार्डियोलाजी अटैक है और यह डेड है। शिवा हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर्स सर्वेश, संदीप, शिवकुमार, हैदर व डाक्टर राजीव द्वारा बरती गयी आपरेशन में घोर लापरवाही व गलत दवा, इंजेक्शन के रिएक्शन के कारण असमयिक मृत्यु हो गयी व मृतका का पूरा शरीर काला पड़ गया था। शिवा हॉस्पिटल में न तो कोई डिग्री धारक डॉक्टर है और न ही नर्सिंग स्टाफ है। उन्हीं के सहारे हॉस्पिटल चला रहे हैं और अवैध अकूत धन वसूल रहे है और हॉस्पिटल में न तो सही मानक के अनुसार एयर पास, सी0सी0टी0वी0 कैमरे और न अग्निशमन यंत्र और बिल्डिंग एन0ओ0सी0 व उक्त हॉस्पिटल मानक के विपरीत है। इमरजेंसी वार्ड व ओ0टी0 वार्ड नहीं है जबकि आए दिन मरीजों की मृत्यु होती रहती है जब लोग कहते हैं कि आपकी लापरवाही से मेरा मरीज की मृत्यु हुई है तो कहते है कि तुम जैसे बहुत लोग आकर यही कहते हैं तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। इसकी विशेष जांचकर कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल सील किया जाये जिससे भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना की पुर्नावृत्ति न हो। प्रार्थी ने इस प्रकरण के सम्बन्ध में दिनांक 06.08.2020 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बाराबंकी व सी0एम0ओ0 के जरिये आई0जी0आर0एस0 प्रार्थना-पत्र दिया था एवं दिनांक 07.08.2020, 10.08.2020, 18.08.2020 को उच्चाधिकारियों/सम्बन्धित विभाग, बार काउंसिल ऑफ इण्डिया, बार काउंसिल ऑफ यू0पी0, अन्य को जरिये रजिस्टर्ड डाक प्रार्थना-पत्र दिया था किन्तु कोई भी कार्यवाही व सुनवाई नहीं हो रही है। प्रार्थी श्रीमान को 17.08.2020 को प्रार्थना-पत्र दे चुका है एवं दिनांक 19.08.2020 को शिवा हॉस्पिटल के खिलाफ विधिक कार्यवाही हेतु श्रीमान मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय बाराबंकी को हाथों-हाथ ज्ञापन दे चुका है। प्रार्थी श्रीमान जी को ज्ञापन दे रहे हैं कि इसके अनुसार विधिक कार्यवाही शिवा हॉस्पिटल के विरूद्ध तीन दिन के अंदर नहीं होती है तो प्रार्थी व अन्य साथी अधिवक्ता जन दिनांक 24.08.2020 दिन सोमवार से सी0एम0ओ0 कार्यालय में भूख-हड़ताल/धरना प्रदर्शन जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

विज्ञापन

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!