महंगाई से लड़ने की नई उम्मीद; किसान ने एलपीजी गैस से चलाया डीजल पम्पिंग सेट

ब्यूरो चीफ : दिलीप मिश्रा।
फ़तेहपुर, बाराबंकी। डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों व महंगाई की मार झेल रहे किसान भी नए अविष्कारों की जुगत में लग चुके है। कहते हैं ”आवश्यकता अविष्कार की जननी है” इसी को साबित करते हुए किसान ने तकनीक का उपयोग कर एलपीजी गैस से डीजल पम्पिंग सेट को चलकर खेत की सिंचाई की। किसान का दावा है कि इस तकनीक डीजल की अपेक्ष बहुत कम खर्च आता है।
बता दें कि सूरतगंज ब्लॉक के ग्राम झंझरा के किसान सर्वेश कुमार ने एक नई तकनीक विकसित कर एलपीजी गैस से डीजल पम्पिंग सेट चला कर खेतों की सिंचाई की। किसान सर्वेश कुमार ने बताया कि मात्र तीन सौ रुपए खर्च कर एलपीजी गैस से पंपिंगसेट चलाकर डीजल की अपेक्षा आधे से भी कम कीमत करीब 24 से 25 रुपये प्रति घंटे का खर्च आता है। पहले जहां एक घंटा पांपिंग सेट चलने में एक लीटर डीजल करीब 73 रुपये का खर्च लगता था वही अब इस तकनीक से एक घंटे में करीब 0.300 ग्राम गैस व 0.100 ग्राम डीजल लगता है सब मिलकर 24 से 25 रुपये प्रति घंटे का खर्च आता है। इस तकनीक से जहां इस महंगाई के दौर में खेती करने में किसान की हजारों रुपये बचत होगी वहीं किसान खुशाल भी होगा।