
रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी भारतीय अवध प्रेस क्लब अपनी 11 वां वर्षगांठ तहसील सभागार मे आयोजित कि जिसकी अध्यक्षता भारतीय अवध प्रेस क्लब अध्यक्ष सूर्यमणि पांडे ने किया मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक रामसनेहीघाट पंकज सिंह रहे भारतीय अवध प्रेस क्लब की स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी संस्कार समाज उसमें शासन सत्ता की भूमिका अवध प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताया की संस्कार से ही व्यक्ति की पहचान होती है अगर व्यक्ति के संस्कार अच्छे होंगे तब अपने आप तरक्की की ओर चला जाता है सम्मान देना और सम्मान पाना भी संस्कार की देन है पुलिस उपाधीक्षक पंकज सिंह ने बताया है कि पत्रकार समाज का आईना है पत्रकार खबरों को प्रकाशित करने के लिए निशुल्क दिन-रात सेवा करता है तथा हम सब लोगों को नई ताजा न्यूज एवं खबरें एवं घटनाओं के बारे में जानकारी देता है पत्रकार समाज का आईना होता है पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है रामसनेहीघाट के वरिष्ठ पत्रकार भोला नाथ मिश्रा ने पत्रकारों ने बताया कि पत्रकार कोई छोटा बड़ा नहीं होता है पत्रकार आखिर पत्रकार होता है पत्रकार को बोलना कम अपनी लेखनी ज्यादा चलानी चाहिए बोलने का कार्य नेताओं का होता है लिखने का कार्य पत्रकार का होता है इसलिए पत्रकार को अपनी लेखनी को धार देना चाहिए अवध प्रेस क्लब की ओर से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा जिसमें पत्रकारों के उत्पीड़न एवं पत्रकारों के आवास एवं पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने एवं अन्य सुविधाओं को लागू कराने का मांग पत्र शासन प्रशासन एवं केंद्रीय को भी भेजा जाएगा इस मौके पर पत्रकार भोलानाथ मिश्र श्रीकांत तिवारी विनय पांडे देव प्रकाश तिवारी मान बहादुर सिंह तहसील अध्यक्ष विकास पाठक पंकज शुक्ला मारुति नंदन जितेंद्र सैनी पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश सिंह वकील वीरेंद्र सिंह वकील अशोक वकील राम कुमार श्रीवास्तव रा. स. घाट सप्लाई स्पेक्टर आदि काफी संख्या में लोगों उपस्थित रहे