बाराबंकी
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी ने कई गावों मे निशुल्क मास्क किया वितरण

रामनगर बाराबंकी ।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री सिद्धार्थ अवस्थी जी ने आज कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए रामनगर विधानसभा के हर गावों मे निशुल्क मास्क का वितरण कई दिनों से कर रहे है और आज महादेवा से होते ,हुआ इब्राहिमपुर फरही बसंतपुर मथुरा आदि गावों के लोगों को कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए जागरूक किया है साथ में सरवन तिवारी भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनहित कामगार मजदूर संघ अनुषांगिक संगठन प्रदीप सिंह ठाकुर गोलू सिंह गोलू सिंह सद्दाम सुमित रावत द्वारा बांटा गया